मुजफ्फरपुर, मई 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। प्रदेश के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार शुक्रवार को मुजफ्फरपुर आएंगे। इस दौरान वे तिरहुत प्रमंडल के सभी जिलों के जिला सहकारिता पदाधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। जिला समाहरणालय सभागार में आयोजित होने वाली बैठक में रबी फसलों की सरकारी खरीद के अलावा कृषि यांत्रिकीकरण योजना पर विशेष रूप से चर्चा होगी। इसके अलावा सहकारिता विभाग की ओर से बनाए जा रहे सब्जी मार्ट और सब्जी प्रसंस्करण इकाई के प्रगति की अद्यतन स्थिति पर भी मंत्री चर्चा कर सकते हैं। विभागीय सूत्रों ने बताया कि मंत्री के एजेंडे में प्रखंडों में बनाए जा रहे 100, 200 और 500 एमटी के अन्न के गोदामों भी शामिल है। मंत्री के आगमन को लेकर बुधवार को जिला सहकारिता कार्यालय में कर्मचारी और अधिकारी डाटा को अद्यतन करते द...