सहरसा, मई 21 -- सहरसा। सहकारिता मंत्री प्रेमकुमार 21 मई को सत्तरकटैया प्रखण्ड के बिजलपुर में सहकारिता बैंक का उदघाटन करेंगे। वहीं सहकारिता विभाग में समीक्षा बैठक करेगें। डीएसओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि बिजलपुर समारोह स्थल से ही मंत्री 11 पैक्स गोदामों का उदघाटन और शिलान्यास करेंगे। जानकारी अनुसार चैनपुर, खपैती, सोनपुरा, पटोरी, गम्हरिया, पैक्स गोदामों का उदघाटन करेंगे वहीं कुन्दह, तेलवा पश्चिमी, बीर गांव, सत्तौर, काशनगर पैक्स तहत गोदामों का शिलान्यास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...