पटना, नवम्बर 30 -- बिहार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ के बैनर तले राज्य के सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों ने एक दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। संघ ने विभाग के निबंधक सहयोग समितियां को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दे दी है। एक से तीन दिसम्बर तक संघ के सभी सदस्य गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन भी करेंगे। संघ के अध्यक्ष शशि कुमार सिंह और महामंत्री शशि भूषण कुमार ने कहा कि ज्ञापन सौंपे जाने पर भी विभाग ने सकारात्मक कार्रवाई नहीं की। न कोई लिखित आश्वासन दिया। 22 जून को हुई बैठक के बाद संघ ने अपनी मांगों को लेकर सरकार कई बार ज्ञापन सौंपा, लेकिन सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इस कारण संघ ने एक दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। संघ की मांग है कि अधिप्राप्ति कार्य में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने क...