पटना, अप्रैल 20 -- बिहार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी की बैठक में 22 जून को संघ का अधिवेशन सहित चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संवर्ग को राजपत्रित करने की मांग उठी। शशिभूषण कुमार की अध्यक्षता में संघ कार्यालय में हुई बैठक में राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद रहे। संघ का कहना है कि सहकारिता विभाग की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी दिन-रात एक किए हुए हैं। बावजूद इस संवर्ग की बेहतरी के लिए विभाग शिथिल रवैया अपनाता आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...