जहानाबाद, अगस्त 19 -- विभाग बिना किसी जांच- पड़ताल या अनुसंधान के कर रही अनुशासनात्मक कार्रवाई जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। बिहार राज्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ ने विभाग के द्वारा सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को जिला सहकार भवन के पास धरना प्रदर्शन किया। आंदोलन कर रहे संघ के नेताओं ने कहा कि विभाग के द्वारा बिना किसी जांच-पड़ताल या अनुसंधान के केवल सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पत्रांक 4501, दिनांक 09 अक्टूबर 2024 के तहत धान अधिप्राप्ति कार्य के लिए जिम्मेदारी सभी संबंधित पदाधिकारियों की निर्धारित की गई है। क्रय केंद्रों की सुरक्षा की जवाबदेही संबंधित जिला के पुलिस अधीक्षक की तय की गई है। इसके...