लखीसराय, अगस्त 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। मंगलवार को बिहार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ की जिला इकाई, लखीसराय के बैनर तले सहकारिता विभाग, बिहार सरकार की कथित पक्षपातपूर्ण एवं अन्यायपूर्ण कार्रवाई के विरोध में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह धरना जिला सहकारिता पदाधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें जिले के सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी शामिल हुए। धरना में वक्ताओं ने कहा कि सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एक प्रशासनिक व्यवस्था के पदाधिकारी हैं, लेकिन विभाग द्वारा धान क्रय केंद्रों व भंडारण स्थलों पर हुए गबन और सुरक्षा संबंधी लापरवाही के लिए उन्हें दोषी ठहराना अनुचित है। उनका कहना था कि भंडारण स्थलों से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा धान गबन किया जाता है, जिसकी रोकथाम पुलिस-प्रशासन की जिम्मेदारी होनी चाहि...