दरभंगा, सितम्बर 21 -- दरभंगा। प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर की अध्यक्षता में शनिवार को प्रमंडल स्तरीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित मधुबनी के जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार के एक दिन के वेतन कटौती का निर्देश आयुक्त ने दिया। आयुक्त ने किरासन तेल की उपयोगिता के संबंध में विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। आयुक्त ने तीनों जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को किरासन तेल के स्टॉक की जांच करने का निर्देश दिया। जिले के सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण करने तथा अनियमितता पर तत्काल विधिसम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया। सीएमआर अधिप्राप्ति की भी समीक्षा की गई। जन वितरण प्रणाली की दुकानों में रिक्तियों को जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया। बैठक में उप निदेशक खा...