देहरादून, मई 2 -- सहकारिता से जुड़े प्रतिनिधियों ने प्राधिकरण कार्यालय पर जताया विरोध कोर्ट के फैसले के बाद भी सहकारिता चुनाव न कराने पर खोला मोर्चा देहरादून, मुख्य संवाददाता। सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के खिलाफ सहकारिता से जुड़े प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी अभी तक सहकारिता चुनाव प्रक्रिया आगे न बढ़ाने के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। विरोध जताने वालों में जिला सहकारी बैंकों के पूर्व अध्यक्ष, निदेशक, सहकारी समितियों के पूर्व अध्यक्ष भी शामिल रहे। प्राधिकरण कार्यालय पर बड़ी संख्या में जुट कर सहकारिता से जुड़े प्रतिनिधियों ने जोरदार नारेबाजी के साथ विरोध जताया। प्राधिकरण पर कोर्ट के फैसलों को भी लटकाने का आरोप लगाया। जिला सहकारी बैंक टिहरी के पूर्व अध्यक्ष ...