देहरादून, मई 19 -- सहकारी समितियों के चुनाव की प्रक्रिया अधर में लटकी देहरादून, मुख्य संवाददाता। बहुउद्देशीय साधन सहकारी समितियों के चुनाव की प्रक्रिया अधर में लटक गई है। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी राज्य सहकारिता निर्वाचन प्राधिकरण की ओर से चुनाव कराने की अभी कोई तैयारी नहीं है। इस पर अब प्राधिकरण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर किए जाने की तैयारी की जा रही है। सहकारी समितियों के चुनाव को लेकर पहले हाईकोर्ट ने स्टे दिया। इससे पूरी चुनाव प्रक्रिया रुक गई। हाईकोर्ट के इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट की ओर से दिए स्टे को हटा दिया। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि जल्द सहकारिता चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी, लेकिन प्राधिकरण फिलहाल किसी जल्दबाजी के मूड में नजर नहीं आ रहा है। प्र...