कोडरमा, जुलाई 22 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री ऋतुराज की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (सहकारिता प्रभाग) के तहत जिला सहकारिता विकास समिति तथा सिद्धो कान्हो कृषि एवं वनोपज सहकारी संघ लिमिटेड की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सहकारिता तंत्र के विस्तार व सुदृढ़ीकरण को लेकर कई निर्णय लिए गए। 500 एमटी व 100 एमटी क्षमता वाले गोदामों के निर्माण के लिए संबंधित से शीघ्र प्रस्ताव तलब किए गए। प्रस्ताव प्राप्त होने पर स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया। डेयरी समितियों के सदस्यों के बैंक खाते सहकारी बैंक में खोलने के लिए से समन्वय करने तथा दूरदराज क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा बीसी मॉडल से उपलब्ध कराने को स्टेट कोऑपरेटिव बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया। हर प्रखंड में पेट्रोल पंप की सं...