इटावा औरैया, जनवरी 30 -- इटावा, संवाददाता। जिला सहकारी विकास संघ डीसीडीएफ के निदेशक मंडल के लिए चुनाव में देर शाम तक सभी 13 निर्वाचित निदेशकों के परिणाम घोषित कर दिए गए। इससे पहले इटावा व औरैया जिले से कुल 13 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। निदेशकों की 13 में से सात सीटों पर सपा और छह सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी जीते हैं। मतदान के दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव विधायक शिवपाल सिंह यादव, भाजपा की सदर विधायक सरिता भदौरिया अपने अपने समर्थकों के साथ डटे रहे। दोनो नेताओं ने अपने अपने मताधिकार का भी प्रयोग किया। डीसीडीएफ के चुनाव को लेकर सुबह से ही गहमागहमी रही। आनंदनगर में सहकारी शीतगृह में बने मतदान केंद्र के आसपास काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा। मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी रोकी गई। इटावा से संस्थागत की तीन,...