देवरिया, सितम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। उ. प्र. संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी संघ की बैठक शनिवार को देवरिया कसया सहकारी बैंक लि. के परिसर में हुई। इसमें खाद वितरण, धान खरीद में कटौती सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी। कुछ सचिवों ने बताया गौरी बाजार व बैतालपुर के शाखा प्रबंधकों द्वारा उनका उत्पीड़न, शोषण किया जा रहा है। पिछले सदस्यता अभियान में बनाये गये सदस्यों को लाभ नहीं प्राप्त होने पर किसानों द्वारा अपना हिस्सा मांग रहे हैं। नहीं देने पर सचिव अपने को अपमानित महसूस कर हैं। उ. प्र. संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र नाथ यादव ने समितियों पर खाद उपलब्ध कराते समय पल्लेदारी व ड्राइवर ईनाम के नाम पर प्रति बोरी 5 रूपये सचिवों को भुगतान करना पड़ता है। समितियों का फिक्स डिपोजिट का ब्याज प्रबंधकीय खाते में भेजने...