सहरसा, जून 19 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर 18 जून को विकास भवन सभागार में सहकारिता में सहकार विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला थे। अध्यक्षता सहायक निबंधक सहकारिता विष्णुदेव सिंह ने की। विशिष्ट अतिथियों में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अभिषेक कुमार, बिहार राज्य सहकारी बैंक शाखा सहरसा के शाखा प्रबंधक सोनू कुमार, कंफेड के जिला प्रबंधक डॉ. जितेन्द्र कुमार, बीएससीबी के अधिकारीगण एवं सहकारिता विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सहकारिता के विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा की गई। बीएससीबी तथा सहकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी सभी प्रतिभागियों को दी गई। इस अवसर पर 30 संयुक्त देयता समूह (जेएलजी) के सदस्यों को...