महाराजगंज, सितम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कलक्ट्रेट सभागार में उपायुक्त एवं उपनिबंधक गोरखपुर मंडल अरुणाक्षी मिश्रा की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सहकारिता विभाग की कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान जिला सहकारी बैंक गोरखपुर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी भारतभूषण समेत अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। सहकारिता विभाग के एआर कोआपरेटिव सुनील कुमार गुप्ता ने आगामी बीपैक्स महासदस्यता अभियान 2025 के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जनपद के अधिकतम कृषकों और अकृषकों को सहकारी समितियों से जोड़ना है, जिससे वे सरकारी योजनाओं जैसे उर्वरक, ऋण आदि का सीधे लाभ उठा सकें। कार्यशाला में उपायुक्त एवं उपनिबंधक गोरखपुर मंडल अरुणाक्षी मिश्र सभी सचिवों, जिला सहकारी बैंक की शाखा प्रबंधकों और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दीं कि वे किसान...