रांची, जून 30 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 'सहकार से समृद्धि के उपलक्ष्य में सहकारिता मंत्रालय द्वारा राज्यों के मंत्रियों के साथ आयोजित मंथन बैठक में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुईं। गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित इस मंथन बैठक में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने झारखंड के परिपेक्ष्य में अपनी बातें रखी। कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में झारखंड एक पिछड़ा राज्य है और इस राज्य को विशेष सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को कई मामलों में नीतिगत हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है। झारखंड जैसे प्रदेश जिसे तीसरी श्रेणी में रखा गया है, उन्हें सहकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए वर्किंग कैपिटल की जरूरत होगी, ताकि ट्रेनिंग सेंटर और क्षेत्रीय संस्थानों को विकसित किया जा सके...