लखनऊ, सितम्बर 20 -- उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सहकारिता के आयुक्त एवं निबंधक की कार्यशैली और तानाशाही पूर्ण रवैए की शिकायत की है। महासंघ के महामंत्री राजेश सिंह ने बताया कि यूपी कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर्स एसो., प्रांतीय मिनिस्टीरियल एसो., चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ और सहकारिता विभाग के कर्मचारियों ने संयुक्त हस्ताक्षर करके उनकी शिकायत की है। आयुक्त एवं निबंधक की कार्यशैली कर्मचारी आचरण नियमावली 156 के विरुद्ध है। मांग की है कि आयुक्त एवं निबंधक के पद पर कमिश्नर रैंक के अधिकारी को तैनात किया जाना चाहिए। अजीत कुमार यादव, राजेश सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने चेतावनी दी है कि यदि आयुक्त की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होता है तो जल्द विशाल आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...