लखनऊ, नवम्बर 20 -- संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि कोआपरेटिव बैंक एवं जिला सहकारी बैंक लाभ में काम कर रहे हैं और सहकारी सस्थाओं में पूंजी संग्रहण में व्यापक वृद्धि हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में खाद वितरण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, गेंहू, धान खरीद, पेट्रोल पंप संचालन व विभिन्न आर्थिक गतिविधियों में सहकारिता की बढ़ती भूमिका को उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने महिलाओं, युवाओं और कमजोर वर्गों को सहकारिता से जोड़ने पर विशेष बल दिया। उन्होंने यह बातें गुरुवार को 72वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के समापन अवसर पर उत्तर प्रदेश सहकारी यूनियन लिमिटेड तथा राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय गोष्ठी में कहीं। वित्त मंत्री ने कहा कि साख के ऊपर ही अर्थशास्त्र काम करता ...