प्रयागराज, अगस्त 29 -- हनुमानगंज हिन्दुस्तान संवाद। सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार अधीन राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के बैनर तले बहादुरपुर ब्लाक में क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें प्रयागराज सहित कौशाम्बी, वाराणसी, मऊ आदि जनपदों के बीपैक्स, एफपीओ एवं एफएफपीओ के लगभग एक सौ से अधिक किसान सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि फूलपुर विधायक दीपक पटेल ने कहा सहकारिता किसानों को संगठित करने का एक सशक्त माध्यम है। नए उपक्रमों से जोड़ने का अवसर प्रदान करता है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष शिवमोहन मौर्य ने किसानों को सहकारी बैंकिंग प्रणाली से जुड़ने और वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। केवीके वैज्ञानिकों ने किसानों को नई कृषि तकनीकी, विविधीकरण, मृदा स्वास्थ्य और जल संरक्षण की विस्तृत जानकारी दी। क्षेत्रीय निदेशक संजय कुमार ने निगम की योजनाओं, ...