गाजीपुर, जनवरी 29 -- गाजीपुर, संवाददाता। अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 में संचालित योजनाओं से लाभांवित करने के लिए डीएम आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जिला सहकारी समिति (डीसीडीसी) की बैठक रायफल क्लब सभागार में हुई। इसमें सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अंसल कुमार ने जानकारी दी। एआर कोअपरेटिव अंसल कुमार ने बताया कि पशुपालक, मत्स्यपालक किसानों को समिति सदस्य बनाकर कम व्याज दर पर चार प्रतिशत ब्याज ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। वी पैक्स समिति पर जन औषधि केंद्र की स्थापना करते हुए किफायती दर पर दवाएं उपलब्ध कराना, जनसेवा केन्द्र 42 से बढ़ाकर 60 तक ले जाना एवं समितियों को आर्थिक रूप से सशक्त करना, बी-पैक्स समिति को दुग्ध संग्रहण केन्द्र के रूप में विकसित कर क्षेत्र के पशुपालकों को आर्थिक रूप से सबल बनाना, इफको द्वारा ड्रोन से उर्वरक का छिड़क...