भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि सहकारिता का प्रथम एवं अंतिम लक्ष्य किसानों की आय दोगुनी करनी है। सहकार से समृद्धि की ओर राज्य को ले जाना है। इसलिए सहकारिता को व्यापक रूप दिया जा रहा है। रैयत कृषक हों या गैर रैयत कृषक, सभी पैक्स के सदस्य बन रहे हैं और आगे भी बनेंगे। ये लोग सहकारिता के द्वारा मिल रहे लाभ का उपयोग करेंगे। मंत्री गुरुवार को टाउन हॉल में आयोजित पैक्स, व्यापार मंडल, सहकारी समितियों के अध्यक्ष-प्रबंधक और किसानों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि पैक्स के सभी सदस्य को सहकारी संगठन का लाभ मिले। इसके लिए सरकार सजग और सतर्क भी है। कोई भी कार्य पारदर्शी हो, यह विभाग ने तय किया है। पैक्स को जनऔषधि केंद्र के माध्यम से जेनेरिक दवा बेचने की व्यवस्था करने, डीजल ...