रांची, नवम्बर 19 -- रांची, संवाददाता। नाबार्ड के झारखंड में 25 वर्ष पूरे होने पर बुधवार को नाबार्ड की ओर से सहकारी सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि सचिव अबु बक्कर सिद्दीक ने कहा कि सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए देशभर में प्रयास जारी हैं। मल्टीपर्पस पैक्स को मजबूत करने पर भी सरकार लगातार कार्य कर रही है। सहकारिता का दायरा काफी व्यापक है। इसकी खूबसूरती यही है कि इसकी कोई सीमा नहीं है। होटल चाणक्या बीएनआर में हुए सहकारिता एवं नाबार्ड झारखंड कार्यालय के रजत जयंती कार्यक्रम में उन्होंने केरल का उदाहरण दिया। कहा, वहां 77% आबादी सहकार आंदोलन से जुड़ी हुई है। वहीं, झारखंड में कुल आबादी चार करोड़ में करीब 20 लाख लोग ही सहकारिता से जुड़े हैं। उन्होंने अधिकाधिक लोगों को सहकारिता से जोड़ने की दिशा में प्रयास पर जोर दिया। यह भी कहा कि जब सह...