हाजीपुर, जून 19 -- हाजीपुर । सं.सू. स्व. रघुवंश नारायण सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव व्यासचक चकव्यास गोरौल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह ने कहा कि रघुवंश बाबू हम सभी के अभिभावक थे। इनका सहकारिता और समाज के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है। भाजपा नेता अरविंद राय ने कहा कि बहुत ही लोकप्रिय समाजवादी नेता थे। निचली पंक्ति के लोगों के लिए हमेशा खड़े रहते थे। विधान परिषद सदस्य वंशीधर व्रजवासी ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि रघुवंश बाबू ने सहकारिता को नया आयाम दिया था। पूर्व विधायक राजकिशोर सिंह ने उन्हें नमन करते हुए उन्हें अपना अभिभावक बताया और कहा इनके बताए रास्ते पर चलकर ही सम...