रायबरेली, नवम्बर 19 -- परशदेपुर,संवाददाता। नगर पंचायत नसीराबाद के रामलीला मेला मैदान में 72वें अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह के तहत सहकारिता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने की। जबकि मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि सहकारिता ने आम आदमी का आर्थिक व सामाजिक स्तर उठाने में अहम योगदान दिया है। जिला सहकारी बैंक किसानों, बेरोजगारों और छोटे कारोबारियों के विकास के लिए लगातार काम कर रहा है। सहकारिता के माध्यम से नकद सहायता, खाद व बीज उपलब्ध कराकर देश में अनाज उत्पादन को बढ़ावा मिला है। उन्होंने 14 जनवरी से बंद पड़ी नसीराबाद सहकारी समिति को पुन शुरू कराने का आश्वासन भी दिया। का...