सोनभद्र, दिसम्बर 20 -- सोनभद्र। अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के समापन समारोह के रूप में रविवार को लखनऊ में युवा सहकार सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में सोनभद्र से प्रतिभाग करने वाले सहकारी नेताओं और सहकारी बंधुओं की बस को शनिवार को सहायक आयुक्त देवेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि युवा ही इस देश का भविष्य है तथा युवाओं का भविष्य सहकारिता में है। सहकारिता आंदोलन में युवा शक्ति की उर्जा का समावेश राष्ट्र निर्माण के लिये जरूरी है। इस मौके पर एडीसीओ दुद्धी अजय कुमार, सत्यदेव पांडेय, भागीरथी गुप्ता, महेंद्र प्रताप, धीरज मौर्य, नंदलाल भारती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...