श्रीनगर, अक्टूबर 10 -- आवास विकास मैदान में आयोजित जनपद स्तरीय सहकारिता मेले के तीसरे दिन थारू सांस्कृतिक उत्थान समिति खटीमा की प्रस्तुतियों ने समा बांधा। इस दौरान छोटी छोटी गइयां छोटे-छोटे ग्वाल छोटो सो मेरो मदन गोपाल.. जैसे भक्ति गानों के साथ-साथ गढ़वाली और कुमांउनी गानों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा पौड़ी जिले के महामंत्री गणेश भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने की दिशा में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आयोजित यह सहकारिता मेला एक महत्वपूर्ण कड़ी है। कहा कि पौड़ी जनपद के श्रीनगर में लगने वाला यह सहकारिता मेला न केवल स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देता है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में भी सहायक सिद्ध होगा। भट्ट ने कहा कि सहकारिता केवल आर्थिक सहय...