शाहजहांपुर, दिसम्बर 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से युवाओं को सहकारिता आंदोलन से जोड़ने के उद्देश्य से 21 दिसंबर को लखनऊ में भव्य युवा सहकार सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर स्थित ज्यूपिटर हॉल में होने वाले इस सम्मेलन में शाहजहांपुर के युवाओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन की तैयारी को लेकर शाहजहांपुर में हुई बैठक में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर ने बताया कि सहकारिता आज रोजगार और उद्यमिता का मजबूत माध्यम बनकर उभरी है। युवाओं को समूह बनाकर सहकारी समितियां गठित करने, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और आत्मनिर्भर बनने के अवसर मिल सकते हैं। उन्होंने जिले के ऊर्जावान युवाओं, छात्र-छात्राओं और नव उद्यमियों से 21 दिसंबर को लखनऊ पहुंचने की अपील की। राठौर ...