उरई, नवम्बर 9 -- उरई। उत्तर प्रदेश की शीर्ष सहकारी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य उपभोक्ता सहकारी संघ लि के निदेशक मनोज कृष्ण गुप्ता के आगमन पर जालौन के सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम जिला सहकारी विकास संघ डीसीडीएफ के स्टेशन रोड उरई स्थित जिला कार्यालय परिसर में हुआ। निदेशक मनोज कृष्ण गुप्ता ने कहा सहकारिता केवल आर्थिक व्यवस्था नहीं, बल्कि यह सामाजिक आंदोलन है। प्राथमिकता है कि हर जिले में उपभोक्ता सहकारी समितियों को मज़बूत किया जाए ताकि उपभोक्ताओं को शुद्ध और सुलभ वस्तुएं उचित मूल्य पर उपलब्ध हो सकें। वहीं उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने कहा सहकारिता से गांवों में आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़े परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं स...