अररिया, फरवरी 14 -- पूर्व मंत्री व स्वतंत्रता सेनानी शीतल गुप्ता की मनी 27वीं पुण्यतिथि समारोह समारोह में शहर के हर तबके के लोग हुए शामिल, चार-चार बार विधायक रहे फारबिसगंज, निज संवाददाता। स्थानीय विवाह भवन परिसर में गुरुवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व स्वतंत्रता सेनानी शीतल प्रसाद गुप्ता की 27वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह में बड़ी संख्या में सामाजिक, राजनीतिक व शहर वासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शीतल बाबू को याद किए। इस मौके पर बक्ताओ ने शीतल बाबू को सहकारिता आंदोलन के जनक बताते हुए उनके कृतियों को परोसा। बताया कि किस तरह चार-चार बार विधायक रहने के बाद सहकारिता के क्षेत्र में उनका अहम योगदान रहा। उनके योगदान को भूलना मुश्किल है। प्रखंड एवं नगर कांग्रेस के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व उनके पुत्र संजीव श...