रुद्रपुर, दिसम्बर 26 -- रुद्रपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी लापता हो गई। पिता ने किशोरी के सहकर्मी पर उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, रामपुर निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी सिडकुल की एक पैकेजिंग कंपनी में काम करती है। 28 नवबंर को उनकी बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। आरोप है कि उनकी बेटी का सहकर्मी लखबीर सिंह पुत्र प्रदीप सिंह निवासी गंगानगर राजस्थान के बीच बातचीत चल रही थी। आरोप है कि लखबीर सिंह ने उनकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसाया, बहलाफुसलाकर अपने साथ ले गया। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...