रुद्रपुर, मई 28 -- पंतनगर, संवाददाता। सिडकुल कंपनी में कार्यरत एक महिला ने अपने सहकर्मी पर छेड़छाड, मारपीट समेत जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अनुसूचित जाति की है। वहीं सिडकुल की कंपनी में कार्यरत है। कंपनी में हल्द्वानी निवासी नीरज सिंह रावत भी कार्य करता है। आरोप है कि वह अक्सर छेड़छाड़ और अश्लील कमेंट करता है। एचआर और प्लांट हेड से शिकायत करने पर उन्होंने युवक को समझाया था, लेकिन युवक की हरकतें बंद नहीं हुईं। आरोप है कि बीती 21 मई करीब 11 बजे स्टाफ के साथ काम के दौरान युवक ने उनसे गाली-गलौज कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। आरोप है कि इसके विरोध पर मारपीट की और उसका सिर दीवार पर मारकर घायल कर दिया। पंतनगर थानाध्यक्ष...