गोरखपुर, जून 3 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद नगर पंचायत बड़हलगंज द्वारा संचालित कृष्णा गौशाला में गौवंशो के केयर टेकर विजय नाथ की असामयिक मृत्य से दुःखी नगरपंचायत कर्मियों ने श्री विश्वनाथ उमर सभागार में श्रद्धांजलि अर्पित किया। नगरपंचायत कर्मी 51 वर्षीय विजय नाथ की असामयिक मृत्यु रविवार को हो गई। सोमवार को मुक्तिपथ पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने चेयरमैन प्रीति उमर की तरफ से शोक संवेदना देते हुए विजय नाथ की कर्तव्यनिष्ठा और गौसेवा भावना की सराहना करते हुये उनके परिजनों को आश्वस्त किया कि वे उनकी हर संभव सहायता करेंगे। इस अवसर पर सुरेश उमर, कृष्ण कुमार, लिपिक सुनील कुमार, सफाई नायक सुरेश सोनकर, उमेश यादव, उमा यादव मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...