गाज़ियाबाद, नवम्बर 5 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सिहानी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला सफाई कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ और जबरन संबंध बनाने के दबाव का मामला सामने आया है। मानसिक उत्पीड़न से परेशान महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया। फिलहाल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। महिला के पति ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। थानाक्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि उनकी पत्नी नोएडा में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। बीते 28 अक्तूबर ड्यूटी के दौरान उसके साथ काम करने वाले चिंटू और सुमित ने उसके साथ छेड़छाड़ और बदतमीजी की। आरोप है कि दोनों ने उनकी पत्नी पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला, लेकिन उसने विरोध कर किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उनकी पत्नी ने घटना की शिकायत अपने सुपर...