मथुरा, नवम्बर 15 -- हाइवे थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी और गुरुग्राम मानेसर स्थित एक कम्पनी के सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत मथुरा निवासी सोनपाल की हत्या उन्हीं के सहकर्मियों द्वारा कर दी गई। गुरुग्राम पुलिस ने 41 दिन बाद गुरुवार को हरियाणा सीमा स्थित कोटवन चौकी से आगे रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों से शव बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक और महिला को गिरफ्तार कर लिया है। गोविंदपुर, हाइवे निवासी सोनपाल मानेसर (गुरुग्राम) स्थित कंपनी में सुपरवाइजर पद पर था। वह चार अक्तूबर को अचानक गायब हो गया था। उसके गायब होने पर परिजनों ने मानेसर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। परिजनों की पैरवी करने पर पुलिस ने सोनपाल के मोबाइल की लोकेशन देखी तो कोसीकलां में आखिरी लोकेशन मिली। यहां आकर सीसीटीवी फुटेज में नजर आय...