बस्ती, फरवरी 27 -- बस्ती। शैक्षिक सत्र 2024-25 में अल्पसंख्यक वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना (कक्षा 11-12) एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की समय सारिणी के अनुसार छात्र/छात्राओं की ओर से ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं। आवेदन-पत्रों की स्क्रूटनी किए जाने के बाद सस्पेक्टेड डाटा उनके लॉगिन पर उपलब्ध है। संबंधित शिक्षण संस्थान को भी सूची प्रेषित कर दी गई है। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी की शाम चार बजे तक संबंधित शिक्षण संस्थान सस्पेक्टेड डाटा के संबंध में संस्थान स्तर से डाटा का निवारण कर सुस्पष्ट प्रत्यावेदन उनके कार्यालय में प्रेषित कर दें। सस्पेक्टेड डाटा को वेरीफाई या रिजेक्ट समय से किया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...