नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- एक रास्ता है, पिछले तीस साल से बंद है.कहा जाता है कि जो भी रात में वहां से गुजरता है, वो जिंदा वापस नहीं लौटता है। कोई नहीं जानता उस जगह की असली सच्चाई क्या है। कौन-सी ऐसी ताकत है जो इंसानों को मौत के हवाले कर देती है। ऐसे में कुछ लोग इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए उस रास्ते पर जाने की हिम्मत करते हैं और फिर शुरू होता है मौतों का सिलसिला। यही है उस तमिल फिल्म की कहानी, जो अब अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।फिल्म का नाम इस फिल्म का नाम है 'रूट नंबर 17'। फिल्म की पूरी कहानी उसी बंद रास्ते के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तीस साल पहले रहस्यमय हादसों की वजह से बंद कर दिया गया था। यूं तो फिल्म दिसंबर 2023 में रिलीज हुई थी, लेकिन आज भी इसके सस्पेंस और स्टोरीटेलिंग की वजह से दर्शकों के रिकमेंडेशन लिस्ट में टॉप पर बनी ...