शिमला, मई 4 -- हिमाचल प्रदेश में आंदोलनरत प्राथमिक शिक्षकों और राज्य सरकार के बीच टकराव अब आर-पार की लड़ाई में बदलता नजर आ रहा है। 26 अप्रैल से शिक्षा निदेशालय के बाहर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठे प्राथमिक शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं और मुख्यमंत्री ने उन्हें वार्ता के लिए नहीं बुलाया तो आंदोलन और अधिक व्यापक व उग्र रूप लेगा। सरकार द्वारा आंदोलनरत 10 शिक्षकों को निलंबित करने और 900 से अधिक शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज करवाने से नाराज शिक्षक संघ ने कहा कि सरकार का यह रवैया लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ है। संघ ने स्पष्ट किया कि कुछ शिक्षकों के निलंबन से वे डरने वाले नहीं हैं बल्कि हर कार्रवाई के बाद उनका आंदोलन और मजबूत होगा।शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पहली बार एफआईआर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रद...