नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- यूपी के कानपुर में वकील अखिलेश दुबे के मद्दगार रहे पुलिस के चर्चित अधिकारी रहे निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। डीएसपी अब खुद गंभीर सवालों के घेरे में हैं। वजह आय से कई गुना अधिक संपत्ति और एक ऐसी शाही शादी, जिसने पूरे पुलिस महकमे से लेकर सियासी गलियारों तक हलचल मचा दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामला मार्च महीने का है, जब डीएसपी शुक्ला के बेटे की शादी कानपुर के चर्चित इटरनिटी रिसॉर्ट में हुई थी। बताया जाता है कि इस रिसॉर्ट की कीमत करीब 200 से 250 करोड़ रुपये के बीच है। इसी भव्य स्थल पर समारोह में जिले व आसपास के क्षेत्रों के कई बड़े राजनेता, विधायक, सांसद के अलावा एक पार्टी के करीब 18 जिलाध्यक्ष शामिल हुए थे। अफसरों की मौजूदगी भी चर्चित रही। बताया जा रहा है कि अधिकारी भी इस शादी में मौ...