मैनपुरी, नवम्बर 10 -- मैनपुरी। सौ करोड़ से अधिक की आय के आरोपों में घिरे निलंबित सीओ ऋषीकांत शुक्ला की विजिलेंस जांच होगी। शासन ने इसका फैसला किया है। मैनपुरी के भोगांव में तैनात रहे सीओ पर कानपुर में तैनाती के दौरान अवैध संपत्ति बनाने और धोखाधड़ी के गैंग में शामिल होने का आरोप है। रिटायर्ड इंस्पेक्टर की शिकायत पर एसआईटी द्वारा की गई जांच में इस बात का दावा किया गया है। इस गैंग के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एनबीडब्ल्यू पहले ही जारी हो चुके हैं। कानपुर में तैनाती के दौरान सीओ ऋषीकांत शुक्ला पर सौ करोड़ से अधिक की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया था। ऋषीकांत के सहयोगी अधिवक्ता अखिलेश दुबे को धोखाधड़ी गैंग का मुखिया बताया गया। अखिलेश दुबे के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर चुकी है और उसे जेल भेज चुकी है। आरोप लगने के बाद ऋषीकांत शुक्ला...