महाराजगंज, दिसम्बर 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत पनियरा के गांधी नगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय की निलंबित प्रधानाध्यापिका द्वारा आरोप पत्र का जवाब निश्चित समय पर नहीं देने के कारण जांच शुरू हो गई है। जांच अधिकारी बीईओ बृजमनगंज अगनित कुमार गौड़ ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। इस दौरान निलंबित प्रधानाध्यापिका सरिता भी जांच के दौरान मौजूद रहीं। सभासद संजय कुमार ने 15 सितम्बर को मध्याह्न भोजन की रकम में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र बीईओ पनियरा शिव कुमार को दी थी। बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने 12 नवम्बर को आरोपित प्रधानाध्यापिका को निलंबित करते हुए उन्हें पनियरा खास से प्रावि बड़वार द्वितीय पर दैनिक उपस्थित व शिक्षण कार्य के लिए संबद्ध कर दिया। लेकिन प्रधानाध्यापिका ने न तो बड़वार में चार्ज लिया ...