फिरोजाबाद, मई 30 -- प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 के तहत फर्जीवाड़ा करने वाले निलंबित नगर निगम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू हो गई है। इस संदर्भ में अपर नगर आयुक्त के निर्देश पर इलाका थाने में तहरीर दी गई है। अपर नगर आयुक्त अब्बास हसन नकवी ने बताया है कि नगर निगम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजकुमार यादव द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्राप्त हुए आवेदन पत्रों पर फर्जी हस्ताक्षरों के माध्यम से अपात्रों को पात्र बनाने का प्रयास किया जा रहा था। मामले का खुलासा होने के बाद कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया था। इसी को लेकर उपरोक्त कर्मचारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए थाना उत्तर में तहरीर दी गई है। मामले को लेकर नगर निगम में हड़कंप मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...