नई दिल्ली, अगस्त 10 -- Tablet खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। सैमसंग भारतीय बाजार में अपने दो नए टैब लॉन्च करने के लिए तैयार है। पिछले कुछ दिनों से गैलेक्सी टैब A11 काफी सुर्खियों में है। यह टैबलेट FCC, वाई-फाई अलायंस, नेम्को और आईएमईआई डेटाबेस पर SM-X135F, SM-X135N, SM-X133 और SM-X130 मॉडल नंबर्स के साथ पहले ही दिखाई दे चुका है। पहले दो मॉडल LTE वर्जन के हैं, जबकि बाद के दो मॉडल वाई-फाई ओनली वेरिएंट के हैं। अभी तक, केवल गैलेक्सी टैब A11 को ही सर्टिफिकेशन में देखा गया है, A11+ को नहीं।अगले हफ्ते लॉन्च हो सकते हैं नए टैबलेट अब, टिप्स्टर अभिषेक यादव का दावा है कि सैमसंग अगले महीने यानी सितंबर की शुरुआत में भारत में गैलेक्सी टैब A11 और A11+ दोनों लॉन्च कर सकता है। हालांकि उन्होंने टैब में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स का खु...