उरई, दिसम्बर 4 -- जालौन। ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए सस्ता सामान की खरीद फरोख्त करने का काम शुरू करने के नाम पर जालौन के एक युवक से 16 लाख की ठगी कर ली गई। इस मामले को लेकर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रावतान निवासी विक्रम सिंह ने बताया कि वह उप डाक घर में काम करता था। करीब डेढ़ वर्ष पहले उसे आनंद नाम का व्यक्ति मिला जो कि अपना खाता सही कराने डाक घर में आया था जिसके चलते उसने बताया कि वह सैलिंग का काम फ्लिपकार्ट व अमेज़न में करता है। कम दाम में सामान मगवा कर बाजार में उच्च दामों में बेचता है। उसने मुझे अपने काम में जुडने के लिये बोला और मैं उस काम में जुड़ गया जिसके बाद मैने उसे उसके मोबाइल पर भेजने लगा और वह समय समय पर सारे सामान भेजता था। कुछ दिन बाद जब मैने अपना ये काम बड़ा करना चाहा तो उसने मोटरसाइकिल गिरवी...