नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- Motherson sumi wiring share price: शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल है। इस माहौल के बीच बुधवार को वाहन कलपुर्जा विनिर्माता मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड के शेयर में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। शेयर में गिरावट के बीच कंपनी ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।कैसे रहे जून तिमाही के नतीजे? मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया का सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 8.55 प्रतिशत बढ़कर 165 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 152 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया ने एक बयान में कहा कि सितंबर तिमाही में उसका राजस्व बढ़कर 2,762 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,326 करोड़ रुपये था।क्या कहा कंपनी के चेयरमैन ने? मदरसन सुमी वायरिं...