नई दिल्ली, मार्च 20 -- ऐपल आईफोन मॉडल्स की बात करें तो बिल्ड-क्वॉलिटी और स्पेसिफिकेशंस के मामले में इनकी टक्कर में दूर-दूर तक कोई नहीं टिकता। हालांकि एंड्रॉयड फोन बनाने वाले Google का अगला अफॉर्डेबल मॉडल iPhone 16 से भी बेहतर डिस्प्ले ऑफर कर सकता है। नए लीक्स में Google Pixel 8a के स्पेसिफिकेशंस लीक हुए हैं और यह जानकारी सामने आई है। Google अपने फ्लैगशिप Pixel लाइनअप के बाद अफॉर्डेबल प्राइस पर Pixel 8a लेकर आएगा और संकेत मिले हैं कि यह फोन मई में लॉन्च हो सकता है। स्पेसिफिकेशंस के अलावा इस डिवाइस के कलर ऑप्शंस भी लीक हुए हैं और नया मॉडल चार कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। Android Authority की रिपोर्ट में Pixel 8a के बाकी स्पेसिफिकेशंस भी बताए गए हैं। यह भी पढ़ें- Android 15 और Pixel 8a का खत्म होगा इंतजार? आ गई Google I/O 2024 की डेटPixel ...