नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Motorola अपना धाकड़ बैटरी वाला स्मार्टफोन Moto G67 Power 5G भारत में बुधवार को लॉन्च होने जा रहा है। इस डिवाइस को बजट सेगमेंट में धाकड़ बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है और इसके स्पेसिफिकेशंस का खुलासा पहले ही हो गया है। इस फोन के बैक पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा और इसकी सेल Flipkart पर शुरू होगी। Motorola स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस फोन में 8GB रैम मिलेगी और इसके साथ 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज वाले दो वेरियंट्स मिल सकते हैं। डिवाइस को कंपनी वेबसाइट पर तीन कलर ऑप्शंस- Cilantro, Blue Curacao और Parachute Purple में लिस्ट किया गया है। इस फोन को प्रीमियम फिनिश के साथ पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें- केवल 8999 रुपये में Samsung का 5G फोन, Amazon पर...