नई दिल्ली, जून 17 -- अगर आप बार-बार मोबाइल रीचार्ज कराकर थक चुके हैं, तो अब आपके लिए खुशखबरी है। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio की ओर से यूजर्स की इसी परेशानी को दूर करने के लिए एक शानदार 365 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की खास बात ये है कि सिर्फ एक बार रिचार्ज करने के बाद पूरे साल SIM ऐक्टिव रहेगा और अनलिमिटेड कॉलिंग, ढेर सारे डाटा बेनिफिट और कई एक्स्ट्रा फायदे भी मिलेंगे। Jio का सस्ता एनुअल प्लान 3599 रुपये का है। इस प्लान में आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जिससे आपको सालभर दोबारा रीचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी। यह खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश में हैं। यह भी पढ़ें- Jio के इन दो प्लान्स में केवल 1 रुपये का अंतर, FREE OTT और फूड डिलिवरी सबप्लान मे...