नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने भारत के कम्यूटर सेगमेंट के लिए डिजाइन की गई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ई लूना प्राइम लॉन्च की है। यह नया मॉडल कंपनी की मौजूदा ई-लूना सीरीज की पर बेस्ड है। ये ई-लूना की सफलाता को भी दिखाता है, जिसकी हाल ही में लॉन्च के बाद से 25,000 से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। ई लूना प्राइम में 16-इंच के एलॉय व्हील, LED हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी रनिंग कॉस्ट 10 पैसे प्रति किलोमीटर है। ई लूना प्राइम को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिनकी रेंज 110 किमी और 140 किमी तक हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 82,490 रुपए है। इसे 6 कलर्स में लॉन्च किया गया है। इस मोटरसाइकिल में आगे की तरफ एक कार्गो एरिया है और इसे पारंपरिक 1...