नई दिल्ली, मई 7 -- अगर आप इस मई 2025 में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) की तरफ से आया फ्रेश ऑफर आपके लिए एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है। जी हां, क्योंकि कंपनी अपनी लोकप्रिय SUV एलिवेट (Elevate) पर शानदार ऑफर दे रही है, जिसके तहत आप 76,100 रुपये की बचत कर सकते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति के शोरूम पर धड़ल्ले से बिकने वाली इस SUV पर आया Rs.83000 का डिस्काउंटअब और भी किफायती हुई होंडा एलिवेट होंडा (Honda) अपनी नई दमदार SUV एलिवेट (Elevate) पर सबसे बड़ी छूट दे रही है। एलिवेट ZX (Elevate ZX) के टॉप वैरिएंट पर कंपनी 76,100 रुपये तक का बेनिफिट दे रही है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस भी शामिल है।7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी (फ्र...