नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की सबसे पॉपुलर क्रूजर बाइक मेट्योर 350 (Meteor 350) का नया अवतार लॉन्च से पहले ही डीलरशिप पर देखा गया है। इस बार कंपनी ने इसे और ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न लुक देने के लिए बाइख में कई अपडेट किए हैं। आइए जानते हैं कि इसमें क्या नया मिलेगा? यह भी पढ़ें- 30 km माइलेज वाली इस सस्ती मारुति कार पर Rs.100000 से ज्यादा की GST छूटडिजाइन और नए फीचर्स रॉयल एनफील्ड मेट्योर 350 (Meteor 350) अब एक नए ब्लू पेंट स्कीम में उपलब्ध होगी, जो इसे और स्टाइलिश बनाती है। पहली बार इसमें LED हेडलाइट और LED टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इस बाइक में अब ट्रिपर नेविगेशन पॉड (Tripper Navigation Pod) स्टैंडर्ड मिलेगा, जिससे टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन आसानी से देखा जा सकेगा। सभी वैरिएंट में टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी स्टैंडर्ड...