नई दिल्ली, जुलाई 31 -- अगर आप एक भरोसेमंद, माइलेज वाली और कम मेंटेनेंस की बाइक ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। जी हां, क्योंकि भारत में कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में जल्द ही तीन नई बाइक्स दस्तक देने जा रही हैं। वो भी देश की दो सबसे बड़ी कंपनियों होंडा (Honda) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की ओर से ये बाइक्स आने वाली हैं। आइए इन तीनों नई बाइकों के फीचर्स, लॉन्च डिटेल जानते हैं। यह भी पढ़ें- हाइब्रिड सेगमेंट में अकेले 81% मार्केट हथियाकर बैठी है ये कंपनी, इसके आगे सब फेल1- होंडा CB125 हॉर्नेट होंडा CB125 हॉर्नेट में शानदार स्टाइल और टेक्नोलॉजी का दमदार कॉम्बो मिलता है।होंडा (Honda) ने हाल ही में अपनी नई CB125 हार्नेट (Hornet) बाइक पेश की है, जिसे खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें 123.94cc का सिंगल-सिलेंडर इ...